जरूरतमंद परिवारों ने बांटे गर्म जुते, जुराबे व कंबल

0
259

हनुमानगढ़। मारवाड़ी युवा मंच शाखा भटनेर (हनुमानगढ़) द्वारा जंक्शन की श्रीगौशाला समिति एवं श्री कृष्ण गौशाला,खुंजा में बेजुबान गौमाता की सेवा में रात और दिन लगे रहने वाले निर्धन परिवार के मजदूरों को शाखा द्वारा कम्बल, जुराब एवं जूतों का वितरण किया गया। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि मजदूर परिवार की महिलाएं व पुरूष दिन रात गौमाता की सेवा में जुटे रहते है और कड़कड़ाती ठण्ड में गर्म जुराबों, जूतों व कंबंल की व्यवस्था करने के उद्देश्य से शाखा के सदस्यों द्वारा 50 से अधिक मजदूर परिवारों को कंबल, जुराबों व जुतों का वितरण किया गया। इस मौके पर गौशाला के पदाधिकारी शिव भगवान डूढाणी, रघुवीर बंसल, मनीष बतरा, मुकेश महर्षि,सुल्तान सहू एवं सुरेश डूढाणी सहित मंच के सदस्य राजेश लखोटिया, वरुण सेठी, मनीष लखोटिया, गौरव डूढाणी, गोपाल रामावत, गोविंद डूढाणी, मुकेश लखोटिया, प्रकाश डूढाणी, मनीष धानुक एवं अमित लखोटिया मौजूद रहे। मंच के सभी सदस्यों ने गौमाता को गुड़ खिलाकर आशीर्वाद लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।