बेटियों के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी विकसित करने की जरूरत: आशीष विजय

0
141
हनुमानगढ़। जंडावाली निवासी बलविंद्र सिंह की नौ बेटियां हैं। विवाह पर होने वाले खर्च से चिंतित बलविंद्र सिंह की माली हालत भी ठीक नहीं। भटनेर किंग्स क्लब के सतविंद्र सिंह ने इसकी जानकारी संरक्षक आशीष विजय को दी। संरक्षक आशीष विजय ने अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल सहित कुछ अन्य सदस्यों से चर्चा की और बलविंद्र सिंह की बेटियों की शादी में मदद करनेे का निर्णय किया। क्लब सदस्य सतविंद्र सिंह व उनकेे पिता भूपेंद्र सिंह की भी प्रमुख भूमिका रही। उन्हीं की ढाणी में बारातियों के लिए व्यवस्था की गई। बलविंद्र सिंह की बेेटियां जसवीर कौर व राजवीर कौर की शादी धूमधाम से की गई। भटनेर किंग्स क्लब की ओर से दोनों बेटियों को घरेलू उपयोग में आने वाली वस्तुएं और आवश्यक सामान उपहार के तौर पर दिए गए। क्लब केे संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि बेटी समाज की होती है, यह अवधारणा हमारे पूर्वजों ने बनाई है। इसे आगे बढ़ाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है।
बेटी बचाओ का नारा तभी कारगर होगा जब हम बेटियों के लिए अपनी सामूहिक जिम्मेदारी को महसूस करेंगे और उसके निर्वहन के प्रति गंभीर होंगे। आशीष विजय ने आगे भी इस तरह के सहयोग में अग्रणी भूमिका निभाने की बात कही। भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहा कि क्लब पहले भी बेटियों के लिए योजनाओं का संचालन करता रहा है। आगे भी इस तरह के आयोजनों पर निर्णय लिया जाएगा। क्लब के प्रवक्ता एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने कहाकि पहले भी गांवों में किसी बेटी की शादी की तैयारियों के लिए पूरा समाज एकत्रित होता था, सहयोग करता था। भटनेर किंग्स क्लब इस सामजिक दायित्व को निभाने के लिए तैयार है। इसी सोच को साकार कर हम बेटियों के लिए अच्छा माहौल तैयार कर सकते हैं। क्लब के उपाध्यक्ष रवि दाधीच ने कहाकि इस तरह के आयोजनों में भागीदारी निभाने से रुहानी खुशी मिलती है। हर किसी को अपनी नेक कमाई का एक हिस्सा इस तरह के पुण्य कार्यो में समर्पित करना चाहिए। इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है। इस मौके पर संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, प्रवक्ता रोहित अग्रवाल, रवि दाधीच, सतनाम सिंह खोसा, विशाल मुदगिल, गुरप्रीत सिंह, योगेश गुप्ता, लकी सिंधी, लेखराज गिरधर, सतवीर सिंह सत्ती, हरि चारण, गौरव सैन आदि मौजूद थे। बलविंद्र सिंह नेे क्लब के सहयोग के लिए आभार जताया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।