जरूरतमंदों को वितरित किया जरूरत का सामान

0
215

हनुमानगढ़। सद्भावना का समिति हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन देवभूमि स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं कल्याण भूमि में निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे जरूरतमंद परिवारों को राशन, कपड़े, जूते, फल, सब्जी, मिठाईया का वितरण किया गया। राशन वितरण के पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया। समिति सचिव विजय खत्री ने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष पौधारोपण अभियान चलाया जाता है जिसके तहत इस वर्ष भी पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पौधरोपण अभियान की श्रंखला में ही जंक्शन देवभूमि एवं कल्याण भूमि में निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहे जरूरतमंद परिवारों को समिति द्वारा 15 दिन के राशन, कपड़े, जूते, फल, सब्जी, मिठाईया का वितरण किया गया है जिसके पश्चात कल्याण भूमि में चमेली गुलाब नीम बबूल जामुन अंगूर पंचवटी के पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों का मुख्य उद्देश्य हरा-भरा हनुमानगढ़ करना है जिसके तहत पौधारोपण कर उसकी सार संभाल करने का जिम्मा भी समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया है । कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप सहारण, समिति अध्यक्ष मनीष बब्बर, फ़ूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संतराम जिंदल, सचिव विजय गर्ग, प्रदीप शर्मा, अमित सक्सेना ,शशिकांत शर्मा, राजेंद्र भगत ,चंद्र प्रकाश, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, रजनीश गोदारा, नीलकंठ सेवा समिति के अध्यक्ष अश्वनी नारंग, महावीर प्रसाद शर्मा, एडवोकेट महेंद्र भारद्वाज, बीएन सिद्ध ,राकेश महर्षि ,इरशाद, सुनील बब्बर ,निखिल गौतम ,मनीष कौशिक व अन्य सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर एकलव्य आश्रम मे रहने वाले बच्चों एवं अपना घर वृद्धाश्रम में रहने वाली बुजुर्गों को श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति द्वारा संचालित काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करवाए गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।