NDTV के सह-संस्थापक प्रणब रॉय के ठिकानों पर सीबीआई के छापे

खबरों के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक से लिया गया 48 करोड़ रुपए का कर्ज न चुका पाने की वजह से यह कार्रवाई हुई है।

488

नई दिल्ली: सीबीआई ने एक निजी बैंक को नुकसान पहुंचाने के आरोप के चलते आज एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय के दिल्ली और देहरादून स्थित आवास पर तलाशी ली। सीबीआई प्रवक्ता आर.के.गौड़ ने बताया, दिल्ली और देहरादून सहित चार स्थानों पर तलाशी की गई।

एजेंसी ने आईसीआईसीआई बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रूपए का नुकसान पहुंचाने के मामले में रॉय और उनकी पत्नी राधिका और आरआरपीआर होल्डिंग्स के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। सीबीआई छापे पर एनडीटीवी ने कहा है कि CBI पुराने आरोपों के जरिए NDTV और इसके प्रमोटर्स को केवल परेशान कर रही है।

देहरादून में प्रणय रॉय के घर की रखवाली कर रहे परिवार ने बताया कि सुबह सीबीआई के 6-7 लोगों ने घर आकर तलाशी ली। वहीं दिल्ली में सीबीआई ने प्रणय रॉय, उनकी पत्नी राधिका रॉय, एक निजी कंपनी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया और रॉय के ग्रेटर कैलाश-1 स्थित आवास पर छापेमारी की। आरआरपीआर होल्डिंग्स एनडीटीवी अंग्रेजी और हिंदी चैनल की प्रमोटर्स है। सीबीआई ने पिछले सप्ताह ही आईसीआईसीआई बैंक से धोखाधड़ी (2008 मामला) में केस दर्ज किया था। आपको बता दें कि 2014 से प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग (आई-टी) एनडीटीवी से जुड़े मामले की जांच कर रहे थे।

प्रणव रॉय की छापेमारी पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “कानून का डर जरूरी है। यह सभी पर लागू होना चाहिए, इससे फर्क नहीं पड़ता आप कौन हैं। वहीं कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडीस ने कहा, आप जानते हैं क्या चल रहा है देश में, आपको (मीडिया) निर्णय लेना है कि क्या करना है।

सीबीआई छापों पर एनडीटीवी ने कहा कि हम भारत में लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कमजोर करने प्रयासों के सामने नहीं झुकेंगे। एनडीटीवी और इसके प्रमोटर्स कई एजेंसियों द्वारा की जा रही प्रतिशोध की कार्रवाई के खिलाफ लड़ते रहेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)