नायक समाज जनप्रतिनिधि व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया

0
129
हनुमानगढ़। नायक समाज संस्थान द्वारा जंक्शन के रिदेश्वर पैलेस में आयोजित नायक समाज जनप्रतिनिधि व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति अध्यक्ष रतन आजाद ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चावरिया, विशिष्ठ अतिथि पार्षद सरोज लावा, कोटा पूर्व जिला प्रमुख गोविंद नायक, ब्लड मैन अमर सिंह नायक, अखिल भारतीय युवा नायक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील नायक, जिला अध्यक्ष पतराम घावरी, रणवीर लोहारा, कंचन नायक ,भूराराम नायक ,सरपंच सुनील क्रांति, सरपंच संपत नायक ,देवकरण नायक, जगदीश नायक थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष रतन आजाद ने कहा कि उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट रखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में समाज का प्रतिनिधित्व बढ़ाना है। इसी के साथ-साथ समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चावरिया ने कहा कि समाज को राजनीतिक रूप से मजबूत बनाना होगा। इसी से समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि कलम की ताकत तलवार की धार से भी अधिक तेज होती है. समाज के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ना और लिखना चाहिए. ताकि अच्छी जगह पर पहुंच सकें। विशिष्ठ अतिथियो ने कहा कि हम समाज को तभी अच्छा कहेंगे जब हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे होगा।
समाज को दहेज मुक्त, नशा मुक्त बनाने के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए शिक्षित होना जरूरी है. खासकर वैसे समाज के परिवार को जो बहुत ही गरीब हैं, दिहाड़ी है. ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर शिक्षा के प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम में  समाज के सरकारी सेवा में चयनित सदस्यों के सम्मान सहित प्रतिभावान विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोगों की भागीदारी रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।