राजस्थान में बदलाव की यात्रा है नवसंकल्प यात्रा – प्रदेशाध्यक्ष अनुराग बराड़

0
145

हनुमानगढ़। आम आदमी पार्टी राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी कर चुकी है। सोमवार को जंक्शन जिला मुख्यालय से आम आदमी पार्टी द्वारा नवसंकल्प यात्रा का आगाज किया गया। नवसंकल्प यात्रा जंक्शन जिला कलैक्ट्रैट से निकाली गई। उक्त यात्रा जंक्शन जिला कलक्ट्रैट से आप युथ प्रदेश संयुक्त सचिव सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में शुरू होकर टाउन बिश्नोई धर्मशाला में समपन्न हुई। उक्त यात्रा में सैकड़ों वाहन, कारे, ट्रैक्टर शामिल थे। यात्रा के मुख्य अतिथि युथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष अनुराग बराड़ 5 चक, प्रदेश सचिव आशीष गौतम, संयुक्त सचिव जगमीत सिंह थे। युवाओं के उत्साह के चलते कलैक्ट्रैट के समक्ष मैदान से टाउन बिश्नोई धर्मशाला तक अनुशासन बनाते हुए रैली निकाली गई। रैली का जगह जगह शहरवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्रदेशाध्यक्ष अनुराग बराड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी राजस्थान में संगठन को मजबूत कर रही है जिसके चलते सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आम आदमी पाटी की सदस्यता ग्रहण की है।

उन्होने कहा कि नवसंकल्प यात्रा राजस्थान में बदलाव की यात्रा है। उक्त यात्रा राजस्थान के समस्त जिला मुख्यालयों पर निकाली जायेगी। उक्त यात्रा का आगाज हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय से किया गया है। उन्होने बताया कि सद्दाम हुसैन सहित अनेकों ऐसे युवा कार्यकर्ता आप में शामिल हुए है जिससे कि आम आदमी पार्टी को जमीनी स्तर से मजबूती मिलेगी। उन्होने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और मजबूती से बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युथ प्रदेश संयुक्त सचिव सद्दाम हुसैन ने कहा कि युवा सदैव बदलाव की और सर्मथन देते है और इस बार पंजाब और दिल्ली में हुए बदलाव से युवा काफी उत्साहित है जिसके चलते भाजपा व कांग्रेस की बंदरबाट को तोड़ते हुए युवा आम आदमी पार्टी से जुड़े है। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी सदैव भ्रष्टचार के विरोध में कार्य करती आई है, जिसकी साफ तस्वीर दिल्लीे में देखी जा सकती है। उन्होने कहा कि बदलाव की और युवाओं के बढ़ते कदम और उक्त रैली में युवाओं का उत्साह साफ स्पष्ट करता है कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में मजबूत सरकार बनाकर आमजन के हित में कार्य करेगी।

इस मौके पर  आम आदमी पार्टी के जिला सचिव वरिंदर मेघवाल, जिला मीडिया प्रभारी पोखर मेव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी गुरलाल ढिल्लो, ब्लॉक इंचार्ज गुलशन वर्मा,पीर असलम शाह जी, एडवोकेट अरूण कण्डा, इमामदीन भाटी, आपारजोत बराड़, गौरा सरपंच, धीरू बलिहारा, हुसैन जोईया, नासिर खान, विष्णु शर्मा, अशरफ खां, गगी गिल, हरजोत बराड़, कीरत बराड़, जगदीप सिंह, जगसीर बाजीगर, मुजाफिर, हनीश, रोहित चावला, शाहिद खान, अशोक बिश्नोई, सोहेल खान, मोहित गोदारा, महबूब खां, शैरी दंदीवाल, अंकित भादू, शेखर सैनी सहित अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।