घटस्थापना के साथ नवरात्रा पूजन की शुरूआत

0
27

हनुमानगढ़। भद्रकाली मन्दिर में नवरात्रा की विशेष पूजा प्रथम नवरात्रे के दिन सुबह 05 बजे पूजारी छोटू पूरी के सानिध्य में घटस्थापना के साथ नवरात्रा पूजन की शुरूआत हुई। नवरात्रा के पहले दिन की शुरुआत मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ की गई। यहां बता दें कि हमारे जिले में कई दैवीय मंदिर हैं जोकि ऐतिहासिक हैं। इनमें मुगल बादशाह अकबर द्वारा बनवाए गए मां भद्रकाली मंदिर का विशेष महत्व है। टाउन से 7 किमी दूर वर्तमान में घग्गर नदी और विलुप्त सरस्वती नदी किनारे स्थित मां भद्रकाली मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है। मान्यता है कि एक बार मुगल बादशाह अकबर अपनी सेना के साथ इधर से गुजर रहा था कि उसको भूख-प्यास लगी।

तब उसको मां भद्रकाली ने दर्शन देकर पूरी सेना की भूख-प्यास मिटाई। इसके उपरांत अकबर ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था। पुजारी छोटू पूरी के अनुसार मुख्य मूर्ति के पीछे लगी मूर्ति ही वह मूर्ति है, जिसे मुगल शासक ने निर्माण के बाद मंदिर में स्थापित करवाया था। हालांकि मंदिर पुजारी छोटू पुरी का कहना है कि उनका परिवार बीकानेर रियासतकाल से करीब 200 वर्षों से मंदिर की सेवा कर रहा है। पुजारी छोटू पूरी के अनुसार मां भद्रकाली के इस मंदिर में प्रतिवर्ष दूरदराज के राज्यों से श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं। नवरात्रा स्थापना पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता मंदिर में लगा रहा। मंदिर की समस्त व्यवस्थाएं महेंद्र पूरी, कृष्ण पूरी, भेरू पूरी, महावीर पूरी, विनोद पूरी, नरेन्द्र पूरी, पंकज पूरी, आर्य पूरी, राजेश पूरी समस्त व्यवस्था संभाले हुए है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।