शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के ढिकोला क्षेत्र में भीमनगर के मीणा का खेड़ा स्थान पर चामुंडा माता के मंदिर में विशेष विद्युत साज के साथ नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव आरंभ हुआ जानकारी के अनुसार पुजारी धन्नालाल ने बताया कि लगभग 40 से 45 दशक से हिंदू रीति रिवाज एवं परंपरा परिपाटी के अनुसार मां चामुंडा के शक्तिपीठ स्थल पर मीणा समुदाय द्वारा आराध्या कुलदेवी के स्थान पर नदी बाहला के तटकिनारे क्षेत्र वाले सैकड़ो भक्त हर 6 महीने में एक बार चामुंडा माता के स्थान पर आते हैं एवं परिपाटी अनुसार झंडा चढ़ाकर परंपरा का निर्वाह करते हैं साथ ही नजदीक में मांगटजी हनुमान जी शंकर भगवान देवनारायण जी सगस जी भेरुनाथ जी आदि स्थानों पर माथा टेक कर अपनी मनोकामना चामुंडा माता के द्वारा पूर्ण करते हैं भगवान के फूल बंगला की झांकी सजाकर गगनचुंबी जयकारे लगाते हैं एवं नौ दिनों तक नवरात्रि महोत्सव मना कर अपने-अपने स्थान चले जाते हैं।
ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।