ज्योति जागरण संस्थान द्वारा नवरात्र महोत्सव का आयोजन

0
58

हनुमानगढ़। टाउन की नई आबादी ,गली नंबर 6 में स्थित श्री दुर्गा ज्योति मंदिर एवं धर्मशाला में ज्योति जागरण संस्थान द्वारा नवरात्र महोत्सव का आयोजन दिनांक 15 अक्टूबर से किया जा रहा है जिसमे रोजाना सुबह शाम माता की पूजा अर्चना व आरती एवं दिन में भजन सत्संग का कार्यक्रम आयोजित गये । आज नवरात्रि के समापन पर भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया, जिसमें संस्थान के सदस्यों द्वारा माता के सुंदर सुंदर भजन प्रस्तुत किये गये, इस दौरान मंदिर में सहयोग करने वाले 28 भक्तों को ज्योति जागरण संस्थान के अध्यक्ष मुरारी लाल अरोड़ा व सचिव अशोक मुंजाल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया ।  इस मौके पर भारी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे । इस अवसर  पर ज्योति जागरण संस्थान के सह सचिव राजेश मरेजा ने बताया हर वर्ष  मंदिर प्रांगण में शारदीय नवरात्रों पर मां भगवती का नवरात्रि उत्सव मनाया जाता है, तथा इसी के साथ भंडारा भी किया जाता है आज  नवरात्रि उत्सव के समापन पर मां दुर्गा की आरती की गई ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।