नवाप्रायण रामायण पाठ का शुभारम्भ, रामनवमी पर होगा समापन

0
142

हनुमानगढ़। जंक्शन देवभूमि स्थित काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर में शनिवार को नवरात्रा स्थापना व नव सवंतसर के उपलक्ष्य में नवा प्रायण रामायण पाठ का शुभारम्भ विधिवत पूजा अर्चना व हवनयज्ञ के साथ किया गया। हवनयज्ञ के मुख्य यजमान सरस डेयरी एमडी पवन गोयल, अध्यक्ष अश्वनी नारंग, सचिव रत्तीराम शाक्य, नरेश बाघला, राजकुमार नागपाल, सुरेन्द्र गाडी, सुरश जेके, सुरेन्द्र नारंग, विजय बवेजा, दिनेश बवेजा,, रामचन्द्र बाघला, राकेश गांधी द्वारा सपरिवार विधिवत हवन यज्ञ में आहुति डालकर शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की। अध्यक्ष अश्वनी नारंग ने बताया कि उक्त नवा प्रायण रामायण पाठ नो दिन तक चलेगा जिसका समापन रामनवमी के दिन विधिवत पूजा अर्चना के साथ होगा। उन्होंने बताया कि उक्त नवाप्रायण रामायण पाठ का आयोजन शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना के साथ किया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।