कांग्रेस में शामिल हुईं नवजोत कौर सिद्धू, कहा पति भी जल्द आएंगे..

358

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायक और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू आज (सोमवार को) कांग्रेस में शामिल हो गईं। उनके साथ अकाली दल के पूर्व नेता परगट सिंह ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। दोनों नेता नई दिल्ली में कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में एक समारोह में कांग्रेस में शामिल हुए। नवजोत कौर के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनके पति और मशहूर क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी जल्द कांग्रेस में औपचारिक तौर पर शामिल हो सकते हैं।

सोमवार को औपचारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद जब नवजोत कौर से उनके पति सिद्धू के कांग्रेस में शामिल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हम दो शरीर एक आत्मा हैं, फिर एक दूसरे के बिना कब तक रह पाएंगे।’ कुछ दिन पहले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत कौर सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने की पुष्टि की थी जिसके बाद सिद्धू ने राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि इससे पहले ऐसा अंदाजा भी लगाया जा रहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी आम आदमी पार्टी में भी शामिल हो सकते हैं। लेकिन बाद में सिद्धू ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि केजरीवाल उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव न लड़वाकर पार्टी में सिर्फ शो पीस बनाकर प्रचार करवाना चाहते हैं।

हालांकि, तब भी सिद्धू ने माना था कि आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने की स्थिति में उनकी पत्नी नवजोत कौर को मंत्री पद देने आश्वासन दिया था। लेकिन बाद में आम आदमी पार्टी ने सिद्धू के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि सिद्धू ने कभी भी चुनाव लड़ने या सीएम पद की इच्छा जाहिर नहीं की थी।