कबड्डी प्रतियोगिता में नवग्रह गौशाला टीम ने जीता फाइनल मुकाबला

484

संवाददाता भीलवाड़ा। कानपुरा (हुरड़ा) में चार दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में नवग्रह गौदर्शन गोशाला टीम ने फ़ाइनल मुक़ाबला जीत लिया है। पिछले दिनों मोतीबोर का खेड़ा में हुई प्रतियोगिता में भी इसी टीम ने जीत हासिंल की है।
रात्रिकालीन मैच में फाइनल मुकाबला में नवग्रह गौदर्शन गोशाला टीम ने मेजबान कानपुरा से रोमांचक मैच खेलते हुए यह मैच जीता है। विजेता टीम को 7100 रू का नकद पारितोषिक व ट्राफी प्रदान कर टीम को सम्मानित किया। टीम मैनेजर महिपाल चोधरी ने बताया कि गौशाला टीम के सतत प्रयासों के कारण यह बराबर जीत हांसिल की है। नवग्रह गौदर्शन गोशाला टीम के कप्तान हरफूल साहु, कैलाश जाट, सुरेंद्र गोदारा, भेरू गुर्जर, सुनित गोदारा, विकास जाट, आसाराम, राजू जाट, मुरली सिंह ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया।इस दौरान हरफूल सगडोलिया, चरण सिंह चौधरी, बॉलप्रसाद, हरिओम, दीपक, रामकुमार, पूरण रगेर भी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।