नवग्रह आश्रम की टीम ने कब्बडी प्रतियोगिता में जयपुर को 22/45अंको से हराया

0
372

संवाददाता भीलवाड़ा। नवग्रह आश्रम की टीम ने कब्बडी प्रतियोगिता में जयपुर को 22/45अंको से हरायारायला श्री नवग्रह आश्रम की टीम श्री गोदर्शन टीम के द्वारा श्री बाबा रामदेव ओपन कब्बड़ी प्रतियोगिता सारण की बालाद गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ में आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता में भाग लिया गया है ।श्री गोशाला गोदर्शन टीम के कोच महिपाल चौधरी ने बताया कि रविवार फाइनल मैच खेलेगी टीम । टीम का कप्तान चरण सिंह चौधरी के नेर्तत्व में उदयपुर ओर जयपुर को 22 45 अंको से मात दी थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।