भगवान विष्णु के सहस्त्र नामों की आहुतियों के साथ नव कुंडात्मक विष्णु महायज्ञ

0
477

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के पीवणीया तालाब पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम नव कुंडात्मक चार दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार श्री राधा कृष्ण की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर शिखर पर कलश स्थापना महोत्सव में आयोजित विष्णु महायज्ञ में शुक्रवार को 45 धार्मिक आस्था रखने वाले स्त्री पुरुषों ने यज्ञ के नव कुंडों पर विराजित होकर पंडित भेरु शास्त्री के नेतृत्व में विद्वान पंडितों के साथ वैदिक धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार मंत्रोचार के साथ हवन कुंड में आहुतियां प्रदान की वैदिक यज्ञशाला में शनिवार को विधिवत देव पूजन मंडप पूजन मूर्ति का धान्यधिवास आचार्य विप्रवरण धार्मिक कार्यक्रम दो चरणों में प्रातः 8से 12 तक एवं दोपहर 3 से 5तक आयोजित किए गए हवन कुंड पर महाआरती के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।