28 व 29 मार्च को दो दिन तक रहेगी राष्ट्रव्यापी हड़ताल

0
142
हनुमानगढ़। जन शक्ति भवन हनुमानगढ़ टाउन में भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू के जन संगठनों की विस्तृत बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह ने की बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड ज्ञान शंकर मजूमदार ने बताया की 2020 मे आये करोना काल में जब दुनिया की सरकारें अपनी जनता को बचाने के लिए तमाम तरह की मदद हॉस्पिटल वैक्सीन ऑक्सीजन और जीवन यापन के लिए उनको रुपया मुहैया करा रही थी उसी दौर में केंद्र की r.s.s. नीत मोदी सरकार जब भयंकर महामारी का दौर था देश का तमाम तबका अपने घरों में कैद था और एक तरह से अघोषित इमरजेंसी लगी हुई थी ऐसे दौर में आपदा में अवसर का नारा देते हुए देश में तीन काले कृषि कानून और मजदूरों के 36 कानूनों को 4 लेबर कोड में तब्दील कर दिया मोदी सरकार ने यह समझा कि ऐसे दौर में कोई भी सरकार का विरोध नहीं कर पाएगा लेकिन हिंदुस्तान के मजदूर आंदोलन मेहनतकश आवाम और संयुक्त कीसान मोर्चा ने एक साथ मिलकर ऐसी एकता बनाकर मोदी के अहंकार को चकनाचूर कर दिया और मोदी को तीनों काले कृषि कानून बिल वापस लेने पड़े यह ऐतिहासिक जीत मजदूर और किसान आंदोलन की साझा विरासत है अभी मोदी सरकार ने संयुक्त कीसान मोर्चा के साथ हुए समझौते पर अमल नहीं किया है ओर न ही एमएसपी की गारंटी पर कोई कमेटी बनी है और ना ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया है वहीं दूसरी तरफ मजदूरों के कानूनों को कॉर्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए बदलाव कीये है उन्हें वापस नहीं लिए अभी केंद्रीय श्रमिक संगठनों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर 28 और 29 मार्च 2022 को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल देश में होने जा रही है इसमें देश का मजदूर आंदोलन देश के मजदूरों के विभिन्न तबकों को एकजुट करके संघर्ष के मैदान में उतारा जाएगा और पूरा देश 2 दिन के लिए ठप्प किया जाएगा रेल रोकी जाएगी शहर बंद करवाए जाएंगे यथासंभव जो भी कार्रवाई होगी उसको किया जाएगा उसी के साथ संयुक्त किसान मोर्चा ने भी यह आह्वान किया है कि जिस दिन मजदूर दो दिवसीय हड़ताल करेंगे कारखाने फैक्ट्रियां बंद करेंगे सड़कों को जाम करेंगे उसी दिन संयुक्त किसान मोर्चा भी पूरे देश में ग्रामीण बंद का आह्वान करेगा आने वाले समय में यही एकजुटता और व्यापक होगी सीटू के राज्य महासचिव कामरेड वीएस राणा ने बताया कि यह जो राष्ट्रव्यापी दो दिवसीय आम हड़ताल होने जा रही है इसको शहरों एवं ग्रामीण तबकों में नीचे तक शहर में छोटे कस्बों में नुक्कड़ सभाओं के जरिए बैठकों के जरिए हडताल के मुद्दों को जमीनी स्तर तक ले जाने का काम भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र के प्रत्येक कार्यकर्ता की यह जिम्मेदारी है कि वह इसको जमीनी स्तर तक ले जाने का प्रयास करेंगे आज की बैठक को सीटू सेंटर से सुदीप दत्ता सीटू के राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड रामेश्वर वर्मा सीटू जिला महासचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य कामरेड बहादुर सिंह चौहान कामरेड मलकीत सिंह ने भी संबोधित किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।