28 व 29 मार्च की राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी इतिहासिक

0
161

हनुमानगढ़। जंक्शन कि आनाज मंडी में दुर्गा मंदिर धर्मशाला के अंदर सीटू का सेमिनार हुआ। इसमें सेंट्रल वेयर हाउस पल्लेदार मजदूर यूनियन,ईट भट्टा मजदूर यूनियन,अनाज मंडी पल्लेदार मजदूर यूनियन सीटू मां जगदंबा पल्लेदार मजदूर यूनियन रीको एरिया ,रेल हेड मालगोदाम पलैदार मजदूर यूनियन,में काम करने वाले मुख्य कार्यकर्ता एवं कार्यकारिणी के सदस्यों की संयुक्त बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता सीटू जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह ने की बैठक को संबोधित करते हुये सीटू राज्य उपाध्यक्ष कामरेड रामेश्वर वर्मा ने बताया कि आने वाली 28, 29 मार्च 2022 को केंद्रीय श्रमिक संगठनों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर दो दिवसीय आम हड़ताल की जाएगी 28 तारीख को संयुक्त किसान मोर्चा के ग्रामीण बंद के आह्वान पर तमाम ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता टोल नाकों पर उनके समर्थन में जाएंगे और 29 तारीख को पूरे हनुमानगढ़ जिले के सीटू व ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता रोडवेज डिपो पर 10 इकट्ठा होंगे उसके उपरांत बाजार में रैली निकाल कर चक्का जाम किया जाएगा आज की बैठक में कामरेड बहादुर सिंह चौहान कॉमरेड शेर सिंह शाक्य के कामरेड रामचंद्र संगरिया कामरेड राजेश बबलू कामरेड गुरनायब सिंह, कामरेड रीछपाल सिंह,कामरेड अमित कुमार कामरेड मुकद्दर अली कामरेड वाली शेर कामरेड शत्रुघ्न कामरेड रामस्वरूप,कामरेड आमिर खान,सहीराम मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।