केन्द्रीय श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल 28 व 29 मार्च को

0
307

हनुमानगढ़। शहीद भगत सिंह यादगार के अंदर लाल चौक पर अखिल भारतीय किसान सभा अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन और भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह, खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष संदीप बाजीगर और किसान सभा के राज्य जिला उपाध्यक्ष गोपाल बिश्नोई ने संयुक्त रूप से की। आज की बैठक में केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा 28, 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए विस्तृत रूप से चर्चा कर रणनीति तय की गई । संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ के संयोजक कॉमेडी रामेश्वर वर्मा ने बताया कि 28 और 29 मार्च की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को युक्त किसान मोर्चा ने भी समर्थन दिया है क्योंकि जब सूक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन को वापस लिया उस वक्त मोदी सरकार ने किसानों के साथ कुछ समझौते किए थे लेकिन आज तक एक भी समझौता लागू नहीं किया है इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि मोदी सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ और मजदूरों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए किसान भी एकजुट होकर कमर कस कर इस आंदोलन को सफल बनाने का प्रयास करें किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड गोपाल विश्नोई ने बताया की सुख किसान मोर्चा के आह्वान पर केंद्रीय श्रमिक संगठनों की इस आम दो दिवसीय हड़ताल का किसानों द्वारा समर्थन किया गया है और 28 तारीख को देवनगर टोल प्लाजा डबली टोल प्लाजा और कोला टोल प्लाजा और नगराना टोल प्लाजा को बंद कराया जाएगा इस बंद में संयुक्त किसान मोर्चा के तमाम किसान संगठन एवं अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन वह भारतीय ट्रेड यूनियन के अंदर सीटू के तमाम कार्यकर्ता भाग लेंगे सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह ने बताया कि 29 तारीख को पूरे हनुमानगढ़ जिले में हनुमानगढ़ का मजदूर व अन्य मेहनतकश अवाम 10रू00 बजे रोडवेज डिपो पर इकट्ठा होंगे और वहां से जुलूस बनाकर शहर को बंद करवाएंगे और चक्का जाम करेंगे कामरेड मनीराम मेघवाल ने बताया की 28 और 29 तारीख की आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के तमाम कार्यकर्ता गांव-गांव में टोलियां बनाकर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे और 28 और  29 तारीख किसान और भारतीय ट्रेड यूनियन सीटू के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आम हड़ताल को सफल बनाने का काम करेंगे आज की बैठक में सीटू के जिला महासचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य कामरेड बहादुर सिंह चौहान कामरेड महेंद्र सिंह पीलीबंगा प्रमोद साहनी कामरेड राजकुमार कॉमरेड श्यामलाल कॉमरेड लवली कॉमरेड अमित कुमार कांमरेड मुकद्दर अली कामरेड वलीशेर कामरेड बलदेव सिंह मक्कासर कामरेड ओम स्वामी कामरेड बिटूकॉमरेड सुरेंद्र शर्मा रघुवीर वर्मा कॉमरेडवर्मा बसंत सिंह कामरेड गुरदेव सिंह कृपाराम जी तेजाराम प्रेमी संदीप कुमार शोपत राम मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।