बारहठ महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन

0
533

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा श्री प्र.सिं.बा. राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पणपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना ने राष्ट्रीय एकता, धर्म, अध्यात्मवाद, चरित्र तथा वेदान्तदर्शन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वामी विवेकानन्द का जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित था। जिस प्रकार नदियाँ अलग-अलग हैं, किन्तु अन्त में समुद्र में मिलती है ठीक उसी प्रकार सभी धर्म, सम्प्रदाय एवं पंथ अलग-अलग होते हुए भी सभी मानवों को एक ही ईश्वर की शरण में ले जाते है। डॉ. अनिल कुमार श्रोत्रिय स्वामी विवेकानन्द के जीवन से जुडे संस्मरण सुनाएँ। डॉ. हंसराज सोनी ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। प्रो. दिग्विजय सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को किसी भी क्षेत्र में केरियर बनाना है तो उसके प्रति दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करना चाहिए। स्वयंसेवक शिवराज आचार्य, ओमप्रकाश गुर्जर, महेन्द्र राव तथा दिलीप सिंह ने भी विचार प्रकट किये। इस अवसर पर प्रो. शंकर लाल चौधरी एवं प्रो. अतुल कुमार जोशी एवं छात्रसंघ अध्यक्ष मोना आचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रासेयो प्रभारी प्रो. धर्मनारायण वैष्णव ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजीत जगरिया कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।