नवरात्रि व्रतधारियों का राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा सम्मान

50
हनुमानगढ़, 7 अप्रैल। राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर उन श्रद्धालु कन्याओं, महिलाओं एवं पुरुषों को सम्मानित किया गया जिन्होंने मां भगवती की आराधना करते हुए लगातार नौ दिनों तक फलाहार रहकर उपवास किया। यह आयोजन जिले के जंक्शन, टाउन और ग्रामीण क्षेत्रों में परिषद की टीम द्वारा घर-घर जाकर किया गया। राष्ट्रीय युवक परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि इस बार कुल 77 श्रद्धालु व्रतधारियों को सम्मानित किया गया। इनमें विभिन्न आयु वर्ग की महिलाएं, कन्याएं और पुरुष शामिल थे। सम्मान स्वरूप सभी को मिठाई के डिब्बे भेंट किए गए, फूलों की मालाएं पहनाई गईं और स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया। प्रवीण जैन ने बताया कि परिषद हर वर्ष नवरात्रों के दौरान यह पुनीत कार्य करती है ताकि समाज में धार्मिक भावनाओं को बढ़ावा मिले और अधिक से अधिक लोग इस आध्यात्मिक परंपरा से जुड़ सकें। कार्यक्रम में दुलीचंद कस्वा, विनोद कुमार नायक, पवन सोनी, इंद्रजीत कलाना, रामगोपाल सेन, सचिन त्यागी, गिरिजा शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और मां भगवती से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। परिषद की यह पहल न केवल धर्म और आस्था से जुड़ी हुई है बल्कि सामाजिक सद्भाव और एकजुटता का संदेश भी देती है। भविष्य में भी परिषद ऐसे धार्मिक और सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।