हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद की जिला इकाई ने जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली का विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने की। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक की सराहना करते हुए कहा कि जिले में सट्टे और नशे की समस्या पर प्रभावी कार्रवाई करके उन्होंने युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने का प्रयास किया है।
प्रवीण जैन ने कहा कि पिछले एक माह में सट्टे पर पूरी तरह से लगाम लगाने और नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई से जिले में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए गए हैं, जिससे आमजन का विश्वास पुलिस प्रशासन पर बढ़ा है।
कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने पुलिस अधीक्षक के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। कार्यकारिणी के सदस्यों ने कहा कि अरशद अली की सक्रियता और दृढ़ संकल्प के चलते जिले में युवाओं को सट्टे और नशे की लत से बचाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
राष्ट्रीय युवक परिषद के समस्त सदस्यों ने संयुक्त रूप से जिला पुलिस अधीक्षक का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, रामनिवास कांवलिया, कुरडाराम, सुरेश भार्गव, राजेंद्र कुमार, जयप्रकाश, बसंत प्रजापत, आरडी जुनेजा, राहुल मिश्रा, इंद्रजीत कलाना, गोपी किशन, रमेश पंचारिया, पारस मलिक, शिव प्रकाश भांभू, प्रदीप, प्रेम गोदारा, गोपी किशन स्वामी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।