हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मोरिसस से भारत पधारी डॉ दीपिका सपुत्री रणवीर साईं का परिषद ने मोरिसस में भारत का नाम रोशन करने पर सम्मान किया। इस मौके पर परिषद ने डॉ दीपिका साईं की उपलब्धि को सराहा और उसे युवाओं के लिए प्रेरणा बताया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के बीच खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर बुजुर्गों को नमकीन, रस, फल एवं मिठाइयों व गर्म टोपी,जुराब का वितरण किया गया, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य न केवल खुशी के पलों को साझा करना था, बल्कि समाज के वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान और सेवा भावना का संदेश देना भी था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रणवीर साईं डीवाईएसपी हनुमानगढ़ व कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन ने की, विशिष्ट अतिथि मनीष शर्मा, कपिल कालड़ा, रमेश पचारिया, ओमप्रकाश, शिवप्रकाश भाम्भू, ईश्वर बठला थे। जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवक परिषद हर खुशी का लम्हा वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ मनाती है। उन्होंने इसे एक अद्भुत परंपरा बताया, जो युवाओं में संस्कार और समाज सेवा की भावना को मजबूत करती है । जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन ने अपने संबोधन में कहा कि परिषद का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संस्कारवान बनाना है।
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी अपनाने की आवश्यकता है। ।वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने भी इस अवसर पर अपनी खुशी जाहिर की और राष्ट्रीय युवक परिषद के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम उनके लिए न केवल खुशी के पल लाते हैं, बल्कि यह उन्हें यह एहसास भी कराते हैं कि समाज उनके प्रति संवेदनशील है। इस कार्यक्रम ने न केवल शिक्षा, समाजसेवा और खुशी का संदेश दिया, बल्कि यह भी दिखाया कि युवा पीढ़ी को बुजुर्गों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है । इस अवसर पर गिरिराज शर्मा,गोपी किशन स्वामी,शंकर सैनी ने अपनी मधुर वाणी से भजन गाकर उपस्थित लोगों को मग्नमुग्द कर दिया । इस मौके पर किशन लाल बंसल,खुशबू बंसल,अनिल कुमार सिडाना,उत्कृष्ठ सिडाना, रामलाल कांवलीया, कुंडाराम, नाथूराम कलवा,रामजी लाल,वासुदेव,लखबीर सिंह,श्रीमती गायत्री भार्गव,रामी देवी,राजा देवी,विनीत सी घ एडवोकेट, श्रीमति सरिता साई,इन्द्र जी उपस्थित थे।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।