राजस्थान पैरा कबड्डी टीम का नैशनल ट्रेनिंग कैम्प हुआ शुरू

71

हनुमानगढ़ जंक्शन में राजस्थान पैरा कबड्डी टीम का विशेष ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया गया है। यह कैम्प 16 से 26 दिसम्बर तक चलेगा और इसका उद्देश्य राजस्थान की टीम को आपसी सामंजस्य स्थापित करने का अवसर प्रदान करना है, राजस्थान पैरा कबड्डी 28 से 30 दिसंबर को होने वाले तीसरे पैरा नैशनल कबड्डी टूर्नामेण्ट में एमिटी युनिवर्सिटी नोएडा दिल्ली में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी,पिछले महीने ही नवम्बर में राजस्थान टीम ने ओपन नार्थ जोन कप जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया था,इसलिए ट्रेनिंग कैम्प लगने से खिलाड़ियों का आपसी तालमेल से टीम का मनोबल बढ़ेगा,
ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन राही सोशियल वेलफेयर सोसाइटी हनुमानगढ़ के तत्वाधान में किया जा रहा है, अम्बेडकर भवन के अध्यक्ष विनोद कांडा द्वारा निःशुल्क रुकने की व्यवस्था की गई है, कैम्प के दौरान अर्जुन अवॉर्डी  खिलाड़ी जगसीर सिंह ने बताया कि यह पहल खिलाड़ियों के बीच तालमेल और सहयोग को बढ़ावा देने में सहायक होगी, जिसके सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे, मुख्य अतिथि एडवोकेट शंकर सोनी ने बताया कि खेलों से हमारे क्षेत्र के साथ साथ आज पैरा खिलाड़ी हमारे देश का नाम रोशन कर रहे है, तरुण विजय ने बताया कि खेलों से हमारा शारीरिक और मानसिक विकास होता है, युवा खेलेंगे तो नशे से दूर रहेंगे, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट शंकर सोनी , विशिष्ट अतिथियों में तरुण विजय उपाध्यक्ष प्राइवेट कॉलेज स्कूल एसोसिएशन राजस्थान, अजय सराफ अध्यक्ष व्यापार मंडल शिक्षा समिति हनुमानगढ़, कृष्ण कुमार जाँगीड विश्वकर्मा फ़र्नीचर हाउस, विनोद कांडा अध्यक्ष नवयुवक संघ हनुमानगढ़, पवन सरावगी, राजस्थान टीम मैनेजर योगेश कुमावत, चीफ कोच सुनील सामरिया, विक्रम सिंह, लखवीर सिंह मोजूद रहे और फ़िटनेस ट्रेनिंग के लिए चीफ़ कोच सुनील सामरिया और कबड्डी कोच भी अपनी सेवाएँ देंगे और राजस्थान पैरा कबड्डी खिलाड़ियों में चेतराम,दीपचंद,गुरप्रीत, भीयाराम,शहीद अली,लोकराम,मदन लाल,तगाराम,नरेंद्र,रामावतार पंकज और काफी संख्या में अन्य खिलाड़ी भी कैम्प के दौरान उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।