गांव नंदराम की ढाणी में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

0
20

हनुमानगढ़। टाउन के निकट स्थित गांव नंदराम की ढाणी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर नेटबॉल 19 वर्ष छात्र-छात्राओं का शुभारंभ हुआ। यह शिविर 20 दिसंबर से 21 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर में राजस्थान के विभिन्न जिलों से 24 छात्र और 24 छात्राएं भाग ले रहे हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की नेटबॉल 19 वर्ष आयु वर्ग की सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करना है, जो 25 से 28 दिसंबर 2024 तक कोरबा (छत्तीसगढ़) में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। शिविर में निदेशालय से आए प्रशिक्षकों ने खेल के मापदंडों के आधार पर खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया पूरी की। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर गांव के सरपंच रामेश्वर लाल कड़ेला, वार्ड पंच राजेंद्र जोशी, गुलजारीलाल नोखवाल, सुरेंद्र बाघेला, लाधुराम भीचार, और हनुमान गेघर जैसे प्रमुख ग्रामवासियों ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और राज्य टीम के सफल प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

विद्यालय के प्राचार्य नरेश गुप्ता और पूरे विद्यालय स्टाफ ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने राज्य टीम को राष्ट्रीय स्तर पर सफलता पाने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मनोज पारीक का इस अवसर पर विशेष अभिनंदन किया गया। पारीक के मार्गदर्शन में गांव नंदराम की ढाणी के खिलाड़ियों ने पिछले तीन वर्षों से राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।जिला खेल अधिकारी बाबूलाल मीणा ने प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधन और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारते हैं, बल्कि खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं।चयनित टीम के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने कहा कि यह शिविर गांव के लिए गर्व का क्षण है और वे अपनी ओर से हर संभव सहयोग देंगे।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।