संवाददाता भीलवाड़ा। श्रीप्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुुरा में महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती को समर्पित पखवाडा के तहत एन.एस.एस. स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. हरमल रेबारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना की संकल्पना, क्रियान्वयन तथा इतिहास पर प्रकाष डालते हुए विचारगोष्ठी आयोजना किया गया। प्राचार्य डॉ. रेबारी ने समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास पर बल देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को आठों पहर जागरूक रहकर लक्ष्यप्राप्ति हेतु कटिबद्ध रहना चाहिए। एन.एस.एस. प्रभारी प्रो. रामावतार मीना ने राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्ष वाक्य ‘मुझे नहीं, आपको’ पर प्रकाष डालते हुए स्वयंसेवकों को निःस्वार्थ भाव से सामाजिक सरोकारों से जुड़ने हेतु प्रेरित किया।
रसायनषास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्करराज मीणा ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए स्वयंसेवकों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास के क्षेत्र में लोगों को सरकार की गाइड लाइन- मास्क, सामाजिक दूरी आदि की अनुपालना हेतु सजग करें। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मूलचन्द खटीक ने राष्ट्रीय सेवा योजना संकल्पना और इतिहास पर प्रकाष डालते हुए बताया कि सामाजिक जागरण एवं जनचेतना में स्वयंसेवकों को अहम् भूमिका निभानी चाहिए। गोष्ठी में प्रो. चेतन लाल रेगर, प्रो. धर्मनारायण वैष्णव, डॉ रंजीत जगरिया एवं डॉ. हंसराज सोनी ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता हेतु ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें जयन्त जीनगर प्रथम, निर्मला यदुवंषी द्वितीय तथा दिलीप सिंह कानावत तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रो. धर्मनारायण वैष्णव, डॉ. रंजीत जगरिया एवं डॉ. हंसराज सोनी थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।