किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव 3 दिन के दौरे पर

0
518

संवाददाता भीलवाड़ा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान किसान कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण कुमार लखारा जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। राष्ट्रीय सचिव 14 सितंबर को सुबह 8:00 बजे सर्किट हाउस पूछेंगे। इसके बाद सहाड़ा गंगापुर से कारोई में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। उपखंड रायपुर और हमीरगढ़ में किसानों से वार्ता करेंगे।15 सितंबर को कोटडी चारभुजा नाथ जी के दर्शन करके शाहपुरा पहुंचेंगे। शाहपुरा फुलिया कला में किसानों से वार्ता करेंगे। 16 सितंबर को सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारी से चर्चा करेंगे।इसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद जिले के पत्रकारों से रूबरू होंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।