राजस्थान आटया पाट्या संघ के निर्देशन में आटया पाट्या का राष्ट्रीय पूर्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित

0
603
हनुमानगढ़। स्थानीय सूर्यवंशी स्पोर्ट्स एकेडमी एवं विद्या सेंट्रल एकेडमी स्कूल द्वारा राजस्थान आटया पाट्या संघ के निर्देशन में सात दिवसीय आटया पाट्या का राष्ट्रीय पूर्व प्रशिक्षण शिविर हनुमानगढ़ में आयोजित किया गया। शिविर में राष्ट्रीय रैफरी एवं कोच सतीश कुमार एवं अभिषेक कुमार राजस्थान आटया पाट्या टीम को प्रतिदिन सुबह-शाम प्रशिक्षण दे रहे हैं। उक्त खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय आटया पाट्या प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे जोकि रोहतक में 25 नवंबर 2022 से 23 नवंबर 2022 तक बालक बालिका जूनियर वर्ग में आयोजित की जा रही है। सूर्यवंशी स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच एवं निदेशक डॉ संजय सूर्यवंशी ने बताया कि हनुमानगढ़ में पहली बार आटया पाट्या खेल का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। अध्यक्ष दीपक कश्यप के अनुसार यह खेल युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा राजस्थान क्रीड़ा परिषद एवं राजस्थान ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त है। इस खेल के माध्यम से कई खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी प्राप्त करने का भी अवसर प्राप्त हुआ है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।