राष्ट्रीय मीणा महासभा ने की विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश की मांग की

0
455

शाहपुरा-राष्ट्रीय मीणा महासभा जिला इकाई भरतपुर की ओर से विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा अवकाश घोषित करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर भरतपुर नथमल डिडेल को ज्ञापन सौपा,जानकारी देते हुए वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी भूपेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि सरकार से हम विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं।हमारी मांगो पर सरकार ने सकारात्मक रुख नही अपनाया और समय से अवकाश घोषित नहीं किया तो आदिवासी समुदाय इसके लिए अगस्त में पुरजोर तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ योगेन्द्र मीना, मुख्यमहासचिव प्रताप सिंह मीणा, एडवोकेट जीत सिंह, प्रो मनीराम मीना, प्रदूषण अधिकारी डी पी एस मीना, मनोज कुमार, व मनोज कुमार सहित समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।