राष्ट्रीय मीणा महासभा ने पौधे लगाकर मनाया विश्व आदिवासी दिवस

602

शाहपुरा-भरतपुर राष्ट्रीय मीणा महासभा ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया।इस अवसर पर मीणा महासभा ने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और उपलक्ष में वृक्षारोपण किया गरीबों में फल वितरण किए छात्र महासभा के अध्यक्ष रविन्द्र सिनपिनी ने आदिवासी समाज के महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला रविन्द्र सिनपिनी ने बताया
आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों की काफी लम्बे समय से चली आ रही मांग पर सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है।
प्रकृति के सबसे करीब रहने वाले आदिवासी समाज की प्रकृति पूजक के रूप में अपनी एक खास पहचान है। गीत-नृत्य के माध्यम से वे अपनी भावनाओं को प्रकट करते हैं। उनके लोकगीतों में भी प्रकृति से उनके लगाव की झलक दिखाई देती है।
विश्व आदिवासी दिवस के इस शुभ अवसर पर आदिवासी समुदाय का आह्वान है कि वे अपनी परंपराओं और रीति-रिवाजों के साथ-साथ अपनी भाषा एवं संस्कृति के संरक्षण का भी प्रण लें।
इस अवसर पर छात्र अध्यक्ष रविन्द्र सिनपिनी, युवा अध्यक्ष विक्रम मीना, लाखन सिंह मीणा, कृष्णा, देव मीना महारासर राहुल मीणा, आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।