हनुमानगढ़। जंक्शन की दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में रोकेट बॉल एसोसिएशन राजस्थान के निर्देशानुसार रोकेट बॉल एसोसिएशन हनुमानगढ़ द्वारा 8 वीं जुनियर नैशनल रोकेट बॉल चौम्पियनशिप का आगाज मंगलवार को समारोहपूर्वक हुआ। उद्धाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, जिला परिषद उपप्रमुख मुकेश सहारण, विशिष्ट अतिथि नगरपरिषद उपसभापति अनिल खिचड़, सुचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई, सैन्ट्रल बैक के शाखा प्रबंधक सुनील फगोडिया, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया, युथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुलड़िया, रघु चाहर, समाजसेवी सुमन चावला, कौशल्या बेनीवाल, पवन चाहर, संदीप सिहाग थे। अतिथियों द्वारा विधिवत खिलाड़ियों का परिचय लेकर व प्रथम बॉल खेलकर प्रतियोगिता की शुरूवात की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। शिक्षा के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। इसलिए खेलों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास होता है। खेल खेलने से मनुष्य का शारीरिक विकास व मानसिक विकास होता है और खिलाड़ियों को खेल हमेशा बिना किसी द्वेष भावना के खेलना चाहिए। खेल-खेलने से जहां आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है, वहीं खिलाड़ी देश व प्रदेश में भी खेलने के लिए जा सकते है। हर आम व्यक्ति को अपने व्यस्त समय में से थोड़ा बहुत समय खेलों आदि में भी लगना चाहिए। एक खिलाड़ी गांव स्तर पर खेलकर राष्ट्रीय स्तर तक की ऊंचाइयों को छू सकता है जिससे माता-पिता का नाम तो रोशन होता ही है, वहीं अपने देश व प्रदेश का नाम भी चमकता है। आयोजन समिति के अध्यक्ष अंकुश सहारण ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में पूरे भारत के अलग अलग हिस्सों से टीमों ने भाग लिया। तीन दिन में दिन और रात में लड़कों के कुल 60 व लड़कियों के 30 मैच आयोजित हांेगे। उद्धाटन मैच एनसीआर बनाम मध्य भारत के मध्य खेला गया जिसमें मध्यभारत विजयी रहा। इसी तरह दूसरा मैच पंजाब बनाम महाराष्ट्र के मध्य खेला गया जिसमें महाराष्ट्र विजेता रहा। तीसरा मैच दिल्ली बनाम चण्डीगढ व चौथा मैच पांडूचैरी बनाम वेस्ट बंगाल के मध्य जारी रहा। कार्यक्रम के अंत में रॉकेट बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहिताश चाहर, सचिव संजय सहारण, कोषाध्यक्ष सुभाष देहडू, जिलाध्यक्ष अंकुश सहारण, मुकेश चाहर, दीपक शर्मा, चाणक्य कासनिया, अमित सहारण, गुगनराम सहारण ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन िकया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।