राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन भीलवाड़ा ने बहन मनीषा के लिए जताया आक्रोश

0
497

संवाददाता भीलवाड़ा। उत्तर प्रदेश हाथरस की वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुए बलात्कार के विरोध में राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन के पद अधिकारियों ने गुरुवार राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी उमेद सिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा,,
ज्ञापन में बताया कि उत्तर प्रदेश के हाथरस के एक गांव में रहने वाली दलित बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना मानवता और इंसानियत के प्रति एक गंभीर अपराधिक घटना है जिसको लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन शाखा जहाजपुर उक्त घटना की निंदा करते हुए इस दुष्कर्म की घटना की सीबीआई जांच से कराई जाए और प्रकरण के सभी दोषियों के विरुद्ध शीघ्र से शीघ्र कठोर कार्रवाई की जाए पीड़ित बालिका के शव का देर रात्रि में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बिना परिवार जनों की मौजूदगी में दाह संस्कार कर दिया गया जो कि यूपी सरकार व यूपी पुलिस की अमानवीयता को दर्शाता है।
इस दौरान एंटी करप्शन के ब्लॉक अध्यक्ष सांवरिया सालवी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दी जाए साथ ही मनीषा के परिवार को मुआवजा राशि दी जाए ताकि किसी बेटी के साथ ऐसा ना हो और बेटियां सुरक्षित हो सके इसके लिए कानून बनाया जाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।