पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान का जयपुर में हुआ उद्घाटन

0
325

संवाददाता भीलवाड़ा। जयपुर, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत जयपुर से की। ‘‘स्वास्थ्य नागरिक स्वस्थ राष्ट्र’’ के नारे के साथ आयोजित इस कार्यक्रम को हवा महल से स्वास्थ्य जागरूकता दौड़ को महापौर मुनेश गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। इसके बाद यह मैराथन दौड़ चार दरवाजा स्थित महिला पार्क में पहुंची और वहां स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मार्शल आर्ट, योगा और व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद साकिब ने कहा कि हमारे देश को मजबूत बनाने के लिए यहां के प्रत्येक नागरिक का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपना बचाव करने के लिए, जरूरत पड़ने पर दौड़ कर कही पहुंचने के लिए आपका स्वस्थ होना जरूरी है।
जयपुर में तेज गति से बढ़ते हुए नशे के बारे में प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के नागरिकों की जिम्मेदारी है कि इसके खिलाफ गली-गली में लोगों को जागरूक किया जाए और इससे लड़ा जाए और इसमें प्रशासन का पूरा सहयोग लिया जाए। जयपुर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे लईक हसन नकवी ने बताया कि नशा कोई सा भी हो चाहे वो गुटखा, बीड़ी, तंबाकू और शराब का ही हो जो कि अपराध की श्रेणी में नहीं आता है लेकिन स्वास्थ्य के हिसाब से बेहद खतरनाक है और उन्होंने कई लोगों को इसके गंभीर परिणाम भुगतते देखा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।