17 को हनुमानगढ़ में होगा राष्ट्रीय नशा मुक्ति सामाजिक बहिष्कार कार्यक्रम

281

हनुमानगढ़। जिला शांति एवं अंहिसा प्रकोष्ठ की बैठक शुक्रवार अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में रविवार 17 सितम्बर को जंक्शन में आयोजित नशा मुक्ति सामाजिक बहिष्कार के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की गई। बैठक में जिला संयोजक श्रवण तंवर ने बताया कि रविवार 17 सितम्बर को जंक्शन सैक्टर 12 में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में नशे के खिलाफ राष्ट्रीय वक्ता संबोधित करेगे। उक्त कार्यक्रम में पूरे देश से 200 से अधिक प्रतिभागी भाग लेगे। जिला सहसंयोजक तरूण विजय ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की शुरूवात सुबह 7 बजे नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए साईकिल रैली निकाली जायेगी, जिसे शांति तथा अहिसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगे। उक्त कार्यक्रम के लिए अलग अलग कमेटी बना दी गई हैं। जिसमें कंट्रोल रूम प्रभारी मनोज बड़सीवाल आवासीय प्रभारी अश्विनी पारीक, रामेश्वर चांवरिया, भोजन प्रभारी तथा कार्यक्रम प्रभारी गुरमीत चंदड़ा, राजेश ढाल व्यवस्थाएं संभालेगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।