National Boyfriend Day 2019: इन शायरियों के साथ जाहिर करें अपने दिल की बात

0
908

अगर आप किसी को अपने प्यार के बारे में बताना चाहते है तो आप अपनी भावनाओं और मन के विचारों को शायरियों के साथ जाहिर कर सकते हैं। आज National Boyfriend Day 2019 के मौके पर हम आपको यहां कुछ हिन्दी की शायरियां साझा कर रहे हैं जो आपकी मदद करगी अपनी दिल की बात पहुंचाने में…

कुछ होश नहीं रहता,
कुछ ध्यान नहीं रहता
इंसान मोहब्बत में
इंसान नहीं रहता

हमें मोहब्बत सिर्फ तुमसे है
वरना हमें चाहने वाले भी बहुत है।

प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते है
असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है।

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी।

कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है
पर कभी खत्म नही हो सकती।

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है
वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।

ये भी पढ़ें: National Boyfriend Day 2019: ये हैं बॉलीवुड के 5 सबसे बेहतरीन ब्वॉयफ्रेंड

अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें

जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें।

अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ।

English Quotes 

Your smile brightens up my day.

It’s been said that you only truly fall in love once, but I don’t believe it. Every time I see you, I fall in love all over again!
I love that we can be silly together. I love it that you treat me so well. I love spending time with you. I love you babe!
You put a twinkle in my eye, butterflies in my stomach, and you bring love into my heart.

 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..