नाथ समाज ने किया रामनाथ योगी का अभिनंदन

260

सम्मान में 101 युवाओ ने किया रक्तदान

संवाददाता भीलवाड़ा। नाथ समाज भीलवाडा द्वारा नवनिर्वाचित उपसभापति नगर परिषद भीलवाडा रामनाथ योगी , गुलाबपुरा नगर पालिका उपाध्यक्ष सांवर नाथ योगी का 51 किलो फूल माला से सांफ़ा बंधवाकर भव्य स्वागत किया गया । नाथ योगी युवा अध्यक्ष सांवर नाथ योगी ने बताया कि श राम नाथ जी योगी के उपसभापति बनने पर नाथ समाज मे हर्ष की लहर है इसी उपलक्ष में नाथ समाज के भामाशाह वरिष्ठ समाज सेवी ईश्वर नाथ योगी द्वारा अपने प्रतिष्ठान आनंद नाथाय मिनरल्स रघुनाथपुरा में सम्मान समारोह व सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के बेनर तले विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे नाथ समाज के युवाओ ने बढ़चढ़ कर इसमें भाग लिया व 101 यूनिट मानव हित में रक्तदान किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाथू नाथ योगी प्रदेश अध्यक्ष ,सोमनाथ योगी ,जगदीश नाथ योगी ,बाबू नाथ योगी ,सन्तोष नाथ योगी ,लक्ष्मण नाथ योगी,सूखा नाथ योगी ,लादू नाथ योगी ,डालू नाथ योगी ,दिनेश नाथ योगी ,महेंद्र नाथ योगी ,भवानी शंकर रावल,भंवर नाथ योगी ,गोपाल नाथ योगी ,पंकज नाथ योगी ,प्रभु नाथ योगी ,रामेश्वर नाथ योगी ,राजू नाथ योगी,राजू नाथ योगी आदि उपस्थित रहे । सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय व कोषाध्यक्ष हेमन्त गर्ग ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।