महाराष्ट्र: नासिक में 5 साल की बच्ची से रेप के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है। मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि रेप नहीं हुआ, रेप की कोशिश हुई है.। इस बयान से लोगों में गुस्सा है। इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें बच्ची के गांव भी नहीं जाने दिया। गुस्साए लोग सड़क पर उतार आए घंटों प्रदर्शन किया।
लोगों का गुस्सा इस कदर भड़का कि उन्होंने मुंबई-आगरा हाईवे (NH -3 ) पर जाम लगा दिया, जिसकी वजह से वो 5 घंटे तक बंद रहा। अलग-अलग जगहों पर 5 बसें फूंकी गईं। प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आरपीएफ को बुलाया गया।
ये भी पढ़े- सुप्रीम कोर्ट का फैसला, अगर पत्नी सास-ससुर से अलग रहने की जिद करे तो पति दे सकता है तलाक
भड़के लोगों से मंत्री गिरीश महाजन ने बात करने की कोशिश की लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं मानी। बाद में पुलिस ने हालात देखकर उन्हें वहां से निकाला। लेकिन इसी वक्त लोगों ने वहां मौजूद IG विनॉय चौबे की गाड़ी को निशाना बनाया। गाड़ी पर पत्थर और चप्पल फेंके गए। अंत में आईजी को भी वहां से जाना पड़ा।
Nashik (Maha): Villagers torch vehicle,vandalise a police van in protest after a minor was allegedly raped by a teenage boy in Trimbakeshwar pic.twitter.com/K3daf389m8
— ANI (@ANI_news) 9 October 2016
ये भी पढ़े- बेरहम जीजा ने झाड़ियो में ले जाकर 7 वर्षीय साली से किया घिनौना काम
हंगामे के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल करने के लिए आदेश दिया गया है। उन्होंने शांति की अपील की और इस बात का आश्वासन दिया कि मामले में फास्ट ट्रैक अदालत में मुकदमा चलेगा।