नारी शक्ति फिटनेस रन का आयोजन गांव नाईवाला में करवाया

0
154

हनुमानगढ़। नेहरू युवा केंद्र हनुमानगढ़, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 के उपलक्ष पर नारी शक्ति फिटनेस रन का आयोजन गांव नाईवाला में करवाया गया। हनुमानगढ़ जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया के निर्देशानुसार सोमारनाथ  युवा मंडल सहारणी व नेहरू युवा मंडल नाईवाला के संयुक्त तत्वाधान में गांव नाईवाला के  सरकारी स्कूल खेल ग्राउंड पर महिलाओं की 500 मीटर दौड़ का आयोजन करवाया गया। सोमारनाथ युवा मंडल सहारणी के उपाध्यक्ष एथलेटिक्स कोच सुनील सांमरिया ने बताया कि टिब्बी ब्लॉक स्तरीय नारी शक्ति फिटनेस रन में टिब्बी ब्लॉक की 45 बालिकाओं व महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम अध्यक्ष मदनलाल सुथार व सचिव लक्ष्मण बेनीवाल ने बताया कि आयोजित 500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पूजा स्वामी रामपुरा प्रथम, मनीषा नाईवाला द्वितीय, समता सहारणी तृतीय, तनु चौथे, अबनूर पांचवें व अर्शदीप कौर नाईवाला छठे स्थान पर रही!

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राव उवमाव विद्यालय नाईवाला के प्रधानाचार्य लखविंदर सिंह व सूरेवाला पंचायत समिति डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह रहे। प्रथम आठ विजेताओं को नेहरू युवा केंद्र हनुमानगढ़ की तरफ से महिला शक्ति किट, पदक व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया! महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार पोषण पखवाड़ा के तहत मोटे अनाज के बारे में महिलाओं व बच्चों व ग्रामीणों को जागरूक किया गया। महिलाओं में शारीरिक, मानसिक रोगों के प्रति जागरूक व एनीमिया आदि बीमारियों के बचाव के बारे में जानकारी दी गई! महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग करने हेतु इसीसीई के तहत शपथ दिलवाई गई । सोमारनाथ युवा मंडल सहारणी के संरक्षक दिलीप राम थोरी व राधेराम सहारण ,सचिव गोपाल कंबोज नेहरू युवा मंडल नाईवाला  से जगदीश बेनीवाल, हेतराम बेनीवाल, हरिराम बेनीवाल, पप्पी सिंह, कृष्ण छाबड़ा, चंद्रभान ,दारा सिंह वह अनमोल सिंह , समस्त विद्यालय स्टाफ सहित दर्जनों ग्रामीण महिलाएं व सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।