नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक बढ़त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। बढ़त के बाद ट्वीट कर उन्होंने कहा, ”सबका साथ+सबका विकास+ सबका विश्वास= विजयी भारत। हम साथ में बढ़ेंगे। साथ में समृद्धी लाएंगे। हम मिलकर एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे। भारत फिर से जीता
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर बधाई दी। शाह ने कहा, ”अपने अथक परिश्रम से देश के हर बूथ पर बीजेपी को मजबूत कर मोदी सरकार बनाने वाले बीजेपी के करोड़ों कर्मठ कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई।”
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”यह परिणाम विपक्ष द्वारा किये गये दुष्प्रचार, झूठ, व्यक्तिगत आक्षेप और आधारहीन राजनीति के विरुद्ध भारत का जनादेश है. आज का जनादेश यह भी दिखाता है कि भारत की जनता ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को पूरी तरह से उखाड़ फेंककर विकासवाद और राष्ट्रवाद को चुना है। भारत को नमन।”
बताते चले चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी 300 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं एनडीए 344 सीटों पर आगे है।कांग्रेस 50 सीटों पर आगे है। अन्य विपक्षी दलों की बात करें तो टीएमसी को नुकसान जरूर हुआ है। लेकिन टीएमसी 22 सीटों पर आगे है। वहीं बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस और डीएमके भी बढ़त बनाए हुए है।
Live now! GENERAL ELECTION TO LOK SABHA TRENDS & RESULT 2019. #ElectionResults2019 . https://t.co/NIfLZHSHrR
— Election Commission #DeshKaMahatyohar (@ECISVEEP) May 23, 2019
ये भी पढ़ें:
मोदी पर देश बांटने के आरोप लगे लेकिन जनता ने पसंद किया, यहां पढ़िए विदेशी मीडिया की कवरेज
नरेन्द्र मोदी की वो 5 बड़ी बातें, जो जनता के बीच बनी काफी पॉपुलर
राजस्थान को मोदी पसंद है, कांग्रेस सभी सीटों पर करारी हार की ओर, देखें रिजल्ट
Election Result 2019: रुझानों में बीजेपी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, नरेन्द्र मोदी के आगे फीका पड़ा विपक्ष
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं