पांसल के नारायण ने माँ का मृत्यू भोज नही कर वेक्सीन के लिये मुख्यमंत्री कोष मे दिये 21000 रुपये

0
219

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पांसल के निवासी नारायण लाल जाट (नेटवाल) की माता नाना देवी w/o स्व देवी लाल जाट का 04,05,2021 को देहांत हो गया, उनके बेटे नारायण जाट ने परिवार के साथ मिलकर मृत्यू भोज जो एक समाजिक बुराई हे उसे नही करने का निर्णय लेते हुवे , उस पेसे को मानव सेवा के हित मे जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रसाद एम नकाते को 21000रुपये चेक के रुप मे सुपुर्द किये। जिला मजिस्ट्रेट ने माँ की मृत्यू पर शोक जताते हुवे , इस पुनीत निर्णय की सराहना की और कहा इस मुस्किल दोर मे एक दुसरे की मदद से ही हम यह जंग जीत सकते हे। इस तरह से सभी को सहयोग हेतु आगे आ कर पीड़ित मानवता की सेवा में अपना योगदान दे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।