नारायणी माता महोत्सव को सेन समाज ने दीवाली जैसे दीपदान कर के मनाया

0
491

संवाददाता भीलवाड़ा। इस वर्ष कोविड़ 19 की वजह से नारायणी सेना द्वारा रैली नहीं निकाल कर पेड़ पोधे दान पुण्य कर के नारायणी माता महोत्सव को मनाया जानकारी देते हुए नारायणी सेना के सदस्य शांति लाल सेन खामोर शिवराज सेन खामोर ने बताया की मंगलवार शाम को पूरे जिले के सेन समाज ने एक साथ दीपक जला, दान पुण्य कर के महोत्सव को मनाया सभी के घर पर दीपावली के जैसे खुशी का महोल था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।