नरमें की नई आवाक धानमण्डी में शुरू

0
70

हनुमानगढ़। नरमें की नई आवाक जंक्शन धानमण्डी में शुरू हो चुकी है। इसी के चलते शनिवार से नरमें की खरीद शुरू हुई। नरमें की खरीद विधायक गणेशराज बंसल द्वारा शुरू करवाई गई। व्यापारी गोपालकृष्ण जिन्दल ने बताया कि इस बार नरमें की भारी आवक है, और किसान भी खुशहाल है। पहली फसल किसान सर्वजीत सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह की 7501 रूपये में श्री सीबी गोयल द्वारा खरीद की गई। इस मौके पर धर्मपाल जिन्दल डिम्पल, मण्डी सचिव सीएल वर्मा, लिपिक आसाराम, अमित माहेश्वरी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, फुडग्रेन अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नीेटा, मनोहरलाल, केसर, शिवजी राम, सिद्धार्थ गर्ग सहित मण्डी के व्यापारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।