छात्राओं को सुख सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से नैपकिन डिस्ट्रॉय मशीन लगाई

0
195

हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ द्वारा छात्राओं को सुख सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से जंक्शन के एनपीएस स्कूल में नैपकिन डिस्ट्रॉय मशीन लगाई गई। प्रोजेक्ट चौयरमैन जेपी गर्ग ने बताया कि छात्राओं को मासिक महामारी के तहत हाइजेनिक रखने के उद्देश्य से रोटरी क्लब हनुमानगढ़ द्वारा एनपीएस स्कूल में नैपकिन डिस्ट्रॉय मशीन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि इस मशीन में नैपकिन डिस्ट्रॉय होने के साथ किसी भी तरह का वातावरण प्रदूषित नहीं होगा और पृथ्वी को भी हानि नहीं होगी। साथ ही इस मशीन में महिलाओं को नया नैपकिन भी मिलेगा जिससे कि महिलाओं को किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। इनरव्हील क्लब अध्यक्ष प्रो सुमन चावला ने बताया कि बेटियों को हाइजेनिक रखने के उद्देश्य से क्लब द्वारा पूर्व में संस्कृत विद्यालय में शौचालय निर्माण भी करवाया गया था और इसी के चलते अब जंक्शन एनपीएस स्कूल में उक्त मशीन लगाई गई है जिससे कि बेटियां स्वच्छता के प्रति जागरूक रह सके साथ ही अन्य सहेलियों को भी जागरूक है।

क्लब की महिला सदस्यों द्वारा छात्राओं को उक्त मशीन के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में क्लब अध्यक्ष अश्वनी गर्ग आशु ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया व विद्यालय की छात्राओं को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष राधेश्याम लखोटिया, प्रिसीपल जसविन्द्र सोढ़ी, क्लब सचिव अतुल गुम्बर, क्लब सदस्य डॉ. पीसी बंसल, डॉ. कपूरीलाल गर्ग, हेमन्त गोयल, रमेश गर्ग, हरपाल राय गर्ग, कमल जैन, सुरेश गुप्ता जेके, सुरेन्द्र सैनी, नरेश गर्ग, डॉ. सतीश नागपाल, इनरव्हील पूर्व डीजी मंजुला गर्ग, डॉ. उषा बंसल, नीलम जैन व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।