शीघ्र ही किया जा रहा नानी बाई को मायरो का आयोजन

0
166

हनुमानगढ़। टाउन के निकट गांव कोहला कि श्री हरीकृष्ण गौशाला, कल्याण भूमि कोहला में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा व नानी बाई को मायरो का आयोजन श्री हरीकृष्ण गौशाला सेवा समिति  कल्याण भूमि कोहला द्वारा किया जा रहा है आज श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान समाजसेवी सज्जन कुमार बंसल डीगवाले ने सपरीवार पुजा अर्चना कर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्म्भ करवाया । इस कथा का वाचन विवेक आश्रम श्रीगंगानगर कि आरती विवेक व नानी बाई का मायरा का वाचन गायत्री विवेक द्वारा अपने मुखाबिन्द से कथा का पान करवा रही है । तीसरे दिन की में कथा वाचक आरती विवेक ने नारद चरित्र कि कथा सुनाई। नारद मोह और उनकी भक्ति का वर्णन करते हुए ज्ञान भक्ति और वैराग्य की कथा सुनाई। और भागवत कथा का मंगलचरण सुनाया।

उन्होने कहा भगवान मानव को जन्म देने से पहले कहते हैं ऐसा कर्म करना जिससे दोबारा जन्म ना लेना पड़े। मानव मुट्ठी बंद करके यह संकल्प दोहराते हुए इस पृथ्वी पर जन्म लेता है। प्रभु भागवत कथा के माध्यम से मानव का यह संकल्प याद दिलाते रहते हैं। भागवत सुनने वालों का भगवान हमेशा कल्याण करते हैं। भागवत ने कहा है जो भगवान को प्रिय हो वही करो, हमेशा भगवान से मिलने का उद्देश्य बना लो, जो प्रभु का मार्ग हो उसे अपना लो, इस संसार में जन्म-मरण से मुक्ति भगवान की कथा ही दिला सकती है। भगवान की कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। राजा परीक्षित के कारण है भागवत कथा पृथ्वी के लोगो को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज द्वारा बनाए गए नियम गलत हो सकते हैं किंतु भगवान के नियम ना तो गलत हो सकते हैं और नहीं बदले जा सकते हैं।

आरती विवेक ने बताया कि मानव जीवन के कल्याण के लिए पुराण में नारद भक्ति क्रमशः श्रवण, कीर्तन, स्मरण, वंदना, पूजन और आत्म निवेदन का मार्ग है। इस दौरान विवेक ने यज्ञदत्त की कथा सुनाते हुए बच्चों को संस्कारित और सदाचारी बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि शिव भक्ति से जीवन में यश, बल, बुद्धि, विद्या और दीर्घ आयु के साथ ही सुख समृद्धि भी प्राप्ति होती है। श्री हरीकृष्ण गौशाला सेवा समिति कल्याण भूमि कोहला अध्यक्ष जसवंत सिंह झाझड़ीया ने बताया 4 फरवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक रोजाना दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कि जा रही है व कथा स्थल पर नानी बाई रो मायरा का वाचन गायत्री विवेक, विवेक आश्रम ,श्री गंगानगर द्वारा किया जा रहा है । उन्होंने बताया श्रीभागवत कथा का आयोजन सुख समृद्धि एवं गौवंश के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु के लिए की जा रही है ।

इसलिए अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा एवं नानी बाई को मायरो अवश्य सुने व अपने जीवन को सफल करें । इस मौके पर मुख्य यजमान सजन बंसल डीगवाले,जसवंत सिंह झाझड़ीयासचिव कृष्ण लाल छिम्पा,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश ज्याणी,उदराम टेलर,मनफुल,उतम,चान्दू राम मायल, मोतीराम जाखड़, भागीरथ सुथार,दलीप गोदारा,मनीराम स्वामी,नत्थू राम शर्मा,रामनारायण ज्याणी,ओम ढाका,मोटाराम मुंढ,गोपीराम वर्मा,अनिल गुम्बर व अन्य गौसेवको,ग्रामीणो ने अपना भरपूर सहयोग किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।