नान्ही बाई रो मायरों का आयोजन हुआ

0
76

हनुमानगढ़। जय श्री श्याम परिवार कला मण्डल हनुमानगढ़ द्वारा मनाये जा रहे श्रीश्याम महोत्सव के तहत शनिवार को रॉयल पैराडाईज में नान्ही बाई रो मायरों का आयोजन हुआ। उक्त आयोजन में आकर्षण का केन्द्र बाबा का भव्य श्रृंगार रहा। श्रद्धालुओं ने हजारों कीसंख्या में पहुचकर बाबा के समक्ष मात्था टेका। नान्ही बाई मायरे का वाचन करते हुए कथावाचक संदीप सुलतानिया कोलकत्ता ने कहा कि नानी बाई रो मायरों कथा सेवा, सहयोग और समर्पण की सीख देती है। कथा में सहयोग की भावना होनी चाहिए । क्योंकि सनातन धर्म को जीवित रखना है तो हमें एकजुटता मिलाकर ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों करना जरूरी है। नरसी मेहता में भगवान के प्रति सहयोग व समर्पण की भावना थी। जिस दिन हमारे बीच में सहयोग की भावना आ जाएगी। उन्होंने नरसी मेहता व श्रीकृष्ण के बीच हुए रोचक संवाद को प्रस्तुत किया। कथा में कथा वाचक ने कहा कि घर में कितनी भी बहुएं हों, कोई अपने पीहर से कितना भी लाए, मगर ससुराल के लोगों को कभी भी धन के लिए किसी को प्रताड़ित नहीं करना चाहिए।

क्योकि हर किसी की आर्थिक स्थिति एक सी नहीं होती है। जीवन के अंत समय को इंसान को हमेशा याद रखना चाहिए। क्योंकि लकड़ी के लिए नया पेड़ लगाना पड़ेगा। सब कुछ पहले से ही तय होता है। श्याम भगत दिनेश शर्मा ने बताया 5  नवम्बर 2023 रविवार को अखण्ड ज्योति पाठ प्राःत 10ः15 बजे से होगा जिसे पाठ वाचक संदीप सुलतानिया कोलकाता वालों द्वारा किया जाएगा । श्री श्याम अखंड पाठ में कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका के माध्यम से  नान्ही बाई का मायरा व श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव से लेकर शीश के दान तक की अलौकिक झांकियां व भक्तों की धमाल पर अनूठा संगम होगा ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।