Namo App पर आए एक सवाल ने उड़ा दी 268 सांसदों की नींद, जानिए ऐसा क्या पूछा ?

0
444

राजस्थान: बीजेपी लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी हैं वहीं पीएम मोदी के मोबाइल ऐप (Namo) नमो  ने जनता से ऐसा सवाल पूछ लिया कि बीजेपी सांसदों की नींद उड़ गई। दरअसल, पीएम मोदी ने नमो ऐप के जरिए एक सर्वे लॉन्च किया।

जिसमें जनता सरकार को सीधे तौर से अपने मुद्दे बता सकती थी। बस इसी को लेकर पीएम मोदी ने लोगों से उनके संसदीय क्षेत्रों के तीन सबसे प्रमुख नेताओं की जानकारी मांगी है। सर्वे में पूछे गए कई सवालों में जब पॉपुलर सांसद का नाम पूछा गया है तो संभव है कि अब बीजेपी के 268 सांसद इस सवाल को लेकर चिंतित हुए होंगे। जनता किसका नाम सुझाव में देगी।

आपको बता दें, टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार ‘पीपुल्स पल्स’ सर्वे के जरिए बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम इसी तरह से शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे। अब देखना है कि जनता किस सांसद का नाम लेती है और किस सांसद की पोल पट्टी खुलती हैं।