अपनी गुणवत्ता के जरिये लोकप्रिय बना नागपाल पनीर हाऊस

0
236

हनुमानगढ़। जंक्शन में अम्बेडकर चौक के पास मान कॉम्पलैक्स स्थित नागपाल पनीर हाऊस आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। एक ओर जहां नकली दूध के बढ़ते ग्राफ से जहां ग्राहकों में सेहत को लेकर भय का माहौल व्यापत है तो वहीं दूसरी ओर शुद्धता की कसौटी पर खरा नागपाल पनीर हाऊस अपनी शुद्ध क्वालिटी को लेकर ग्राहकों में लोकप्रिय होता जा रहा है। क्षेत्र में ग्राहकों का कहना है कि वे यहां से बिना किसी संश्य के इसलिए आ रहे हैं क्योंकि उन्हें यहां शुद्ध एवं किफायती दूध, पनीर, क्रीम, देशी घी, लस्सी, मक्खन इत्यादि हर समय तेयार मिलता है और इसकी गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। संचालक करण लूणा ओर रमेश नागपाल से हुई बातचीत के अनुसार उन्हेांने बताया कि उनका उद्देश्य क्षेत्र में दुध एवं उससे बने अच्छी गुणवत्ता के उत्पादों को घर-घर पहुंचाना है और सेहत और गुणवता ही उनकी पहली और आखिरी प्राथमिकता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।