भोलेनाथ की भव्य मूर्ति के निर्माण में नगीना बाई व दर्शना बाई ने दिया 51 हजार का सहयोग

0
200

हनुमानगढ़। जंक्शन रेलवे बाउंड्री में महाशिवरात्रि संघ द्वारा निर्माणाधीन भगवान भोलेनाथ की भव्य मूर्ति का निर्माण जारी है। उक्त निर्माण कार्य में सर्वप्रथम सहयोग घोषणा करने वाली नगरपरिषद पूर्व उपसभापति नगीना बाई व रावतसर से किन्नर समाज से दर्शना बाई के नेतृत्व में किन्नर समाज ने 51 हजार रुपये की सहयोग राशि संघ के सदस्य राजू बाबा, प्रकाश तंवर, अशोक व्यास सहित अन्य सदस्यों को सुपुर्द की। पूर्व उपसभापति नगीना बाई, दर्शना बाई रावतसर का संघ के सदस्यों ने माला पहनाकर अभिनंदन किया। नगीना बाई ने बताया कि किन्नर समुदाय सदैव धार्मिक व सामाजिक कार्यों में सहयोग करने के लिए अग्रिम पंक्ति में रहता है। उन्होने बताया कि भगवान भोलेनाथ की उक्त भव्य मूर्ति के निर्माण का समाचार मिलते ही समाज के सदस्यों द्वारा इसमें सहयोग करने की इच्छा जाहिर की थी जिसे आज पूर्ण किया गया। संघ के सदस्य प्रकाश तंवर ने सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले 100 वर्ष से अधिक से समय रेलवे बाउंड्री में भगवान भोलेनाथ की मूर्ति लगी हुई थी जो किन्ही कारणों से खंडित हो गई थी। उक्त स्थान पर श्रद्धालुओं की भगवान भोलेनाथ पर भरपूर आस्था है जिसके चलते महाशिवरात्रि संघ द्वारा उक्त मूर्ति का निर्माण करवाने का निर्णय लिया गया। उन्होने बताया कि अब यहां लगने वाली भगवान भोलेनाथ की मूर्ति मकराना के विख्यात मूर्ति कलाकारों द्वारा बनाई जा रही है जो कि लगभग 10 फुट ऊंची मूर्ति होगी। उन्होने बताया कि इसी के साथ साथ भोलेनाथ पार्क का भी जीवर्णाेद्धार किया जायेगा। इस मौके पर पायल बाई, काली बाई, राकेश सैनी, महाशिवरात्रि संघ प्रकाश तंवर, अशोक व्यास, राजू बाबा, मनोज मोदी, भवानी तंवर, मोहित, तरुण, अरविंद मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।