Home भारत श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में निकाला नागरकीर्तन

श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में निकाला नागरकीर्तन

0
203

????????????????????????????????????

हनुमानगढ़।गुरुद्वारा श्री सिंह सभा सतीपुरा द्वारा दसवीं पातशाही गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बुधवार नागरकीर्तन निकाला गया।पंज प्यारो की अगुवाई में निकले नागरकीर्तन का गांव में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।गांव के गुवाड़ में ग्रामीणों द्वारा किये गए जोरदार स्वागत के दौरान शमशेर खालसा गटक पार्टी द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखलाये गए।फुलो से सजी पालकी में श्री गुरु ग्रँथ साहिब के आगे माथा टेक ग्रामीणों ने क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली की मन्नते मांगी।पालकी के आगे चल रहे पंज प्यारो का ग्रामीणों में माल्यार्पण कर स्वागत किया और आशीर्वाद लिया।गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए नगरकीर्तन गुरुघर में जाकर सम्पन्न हुआ।प्रबन्धक कमेटी के प्रधान गुरदित्ता सिंह ने बताया कि गांव में प्रथम बार नागरकीर्तन निकाला गया है गुरुवार को गुरुघर में दिवान सजाये जाएंगे ओर अटूट लंगर बरताया जाएगा।स्वागत के दौरान जगजीत सिंह,गुरदेव सिंह,गंगा सिंह,मलकीत सिंह,पूर्व उपसरपंच बलराज सिंह सतीपुरा,गुरतेज सिंह,पृथ्वी सिंह मान,बलकरण सिंह,जगसीर सिंह,बलविंदर सिंह,कलवंत सिंह,रणजीत सिंह,लम्बरदार जसकरन सिंह,पूर्व सरपंच सुखवंत सिंह,कलवंत सिंह,निर्मल सिंह,कॉमरेड लाभ सिंह आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।