गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में निकाला नगरकीर्तन, धर्ममय हुआ माहौल

282

हनुमानगढ़। श्री गुरुनानक जयंती के अवसर पर सर्व समाज द्वारा सिख समाज के प्रथम गुरू नानक देव की जयंती और 553 वां प्रकाश पर्व के उपलक्ष में श्रीअखण्ड पाठ के भोग के पश्चात विशाल नगरकीर्तन निकाला गया। नगरकीर्तन से पूर्व श्रीअखण्ड पाठ के भोग के पश्चात गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्यों द्वारा नगर में हुए विकास कार्याे को देखते हुए नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल व पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी का सरोपा पहनाकर अभिनंदन किया। शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की अरदास के पश्चात नगरकीर्तन पंज प्यारों की अगुवाई में रवाना हुआ। समाज के महिला पुरुष नगरकीर्तन में रास्ते भर शब्द कीर्तन कर चल रहे थे। जिससे सारा माहोल धर्ममय हो गया। विभिन्न समुदाय के लोगों द्वारा नगरकीर्तन का जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया। नगरकीर्तन का सर्वप्रथम पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी द्वारा स्वागत किया व खीर का भण्डारा लगाया जिसे श्रद्धालुओं में वितरित किया। इसके बाद झुल्लेलाल मन्दिर के पास मन्दिर कमेटी ने भी नगरकीर्तन का स्वागत कर लड्डूओं का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया। शहर भर में जगह जगह पुष्प वर्षा से नगरकीर्तन का स्वागत किया गया। जगह जगह पटाखे बजाकर श्रीगुरूनानक देव जी के 553 वें प्रकाशोत्सव की खुशीयां मनाई गई। नगरकीर्तन में ग्रंथी सरदार संतोख सिंह व रागी जत्था संजु मक्कड़ ने कथा कीर्तन कर संगतों को निहाल किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।