श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकला नगरकीर्तन

0
268
-अखंड पाठों के प्रकाश
हनुमानगढ़। 
निकट गांव रामसरा नारायण स्थित गुरुद्वारा साहिब में मंगलवार को श्री गुरुनानक देव जी क्लब द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 553 वें प्रकाश दिहाड़े को समर्पित  9वां विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। सुबह 8.15 बजे हेड ग्रंथी  अमरीक सिंह ने अरदास के क्षेत्र की खुशहाली,भाईचारा,अमन चौन बना रहे व विश्व में फैली वैश्विक महामारी से छुटकारा दिलाने  की अरदास कि उसके पश्चात पंज प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब रामसरा  से रवाना हुआ। नगर कीर्तन गुरूद्वारा सहिब से रवाना होकर करीब 19 गांवों में होता हुआ सायं को पुनः गुरूद्वारा रामसरा में समपन्न हुआ। नगरकीर्तन का विभिन्न गांवों व ढाणियों में श्रद्धालुओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया व प्रसाद का वितरण किया गया। नगरकीर्तन में गतका अखाड़ा शमशेर सिंह गतका अखाड़ा, पिण्ड भाववाला अबोहर द्वारा करतब दिखाये गये। श्री गुरु नानक देव जी क्लब के अध्यक्ष हरदीप सिंह रोड़ीकपूरा ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 15 नवंबर सोमवार  को श्री अखंड पाठ प्रकाश करवाए गये थे व आज विशाल नगर कीर्तन निकाला जा रहा है और 17 नवंबर को श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाले जाएगे एवं विशाल समागम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को आयोजित विशाल समागम में ढाडी जत्था बलविंदर सिंह मिलापी राजस्थानी द्वारा द्वारा गुरु के इतिहास का बखान कर संगत को निहाल करेगे। इस कार्यक्रम में स्टेज सेक्रेटरी हैप्पी सिंह मान, प्रधान हरदीप सिंह रोड़ीकपूरा, सचिव धर्म सिंह भग्गू, उपप्रधान सुखदेव सिंह,सेवादार जोरा सिंह बलदेव सिंह,गुरचरण सिंह,  कर्म सिंह भग्गू,हरभजन सिंह, दलसिंह,संदीप सिंह,दल सिंह,बूटा सिंह,प्रकाश सिंह,हरनेक सिंह,जगमीत सिंह भुल्लर, व अन्य सेवादारों का भरपूर सहयोग रहा। कल अखण्ड पाठ के भोग के बाद गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जायेगा ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।