श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर निकाला गया नगर कीर्तन

0
29

हनुमानगढ़। सोमवार को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में जंक्शन भट्टा कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी से एक विशाल पैदल नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने गुरुजी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।
नगर कीर्तन प्रारंभ होने से पहले गुरुद्वारे में अरदास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व उपसभापति नगीना बाई ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए विशेष अरदास की और नगर कीर्तन को रवाना किया।
नगर कीर्तन के मार्ग में श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। विभिन्न स्थानों पर भंडारे लगाए गए, जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने गुरु की शिक्षाओं का स्मरण करते हुए नगर कीर्तन में शामिल होकर उत्साह प्रकट किया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ग्रंथी अमरजीत सिंह और प्रधान जीत सिंह ने जानकारी दी कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष में 20 दिसंबर से प्रभात फेरियों का आयोजन हो रहा था। इसके तहत 3 जनवरी को श्री अखंड पाठ का प्रकाश करवाया गया, जबकि 5 जनवरी को अखंड पाठ के भोग डाले गए।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कोषाध्यक्ष गुरदीप सिंह टेलर ने नगर कीर्तन में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य समाज में भाईचारे और सद्भाव को बढ़ावा देना है।
श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन और उनकी शिक्षाओं को याद करते हुए यह आयोजन हनुमानगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना। नगर कीर्तन के सफल आयोजन में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और स्थानीय निवासियों का योगदान सराहनीय रहा।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।